आजम खां के बयान पर नवेद मियां का पलटवार, कहा- जेल में रहने के कारण हुई झूठ बोलने की बीमारी

रामपुर,अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि जेल में रहने की वजह से आजम को झूठ बोलने वाली माईथोमेनिया बीमारी हो गई है। सपा शासन में मुजफ्फरनगर के दंगों के बीच सैफई में जो नाच होता था उसे नवाबों से जोड़कर बताना आजम की इसी बीमारी का …
रामपुर,अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि जेल में रहने की वजह से आजम को झूठ बोलने वाली माईथोमेनिया बीमारी हो गई है। सपा शासन में मुजफ्फरनगर के दंगों के बीच सैफई में जो नाच होता था उसे नवाबों से जोड़कर बताना आजम की इसी बीमारी का सुबूत है।
बुधवार को नूर महल में मीडिया से बात करते हुए नवेद मियां ने कहा कि आजम ने एक विशेष वर्ग पर अमर्यादित टिप्पणी की है, जबकि हकीकत यह है कि आजम हमेशा से ही इसी वर्ग के साथ रहा है। रामपुर के जिन लोगों ने आजम को बुलंदियों तक पहुंचाया उन लोगों का अपमान किया जा रहा है। नवेद मियां बोले कि आजम ने कहा है कि रामपुर में सिर्फ किला और खासबाग पैलेस ही पक्के थे, इसके अलावा कोई पक्का मकान नहीं था। आजम के इस झूठ पर हंसी आती है, क्योंकि आजम और उसके प्रत्याशी आसिम राजा ने नवाबों के बनवाए गए स्कूल–कॉलेजों में ही शिक्षा हासिल की है। आजम की भाषा पर मुझे कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि इंसान को जैसी परवरिश मिलती है, वैसी ही उसकी तहजीब होती है।
उन्होंने कहा कि आजम ने मेरे और मेरे बेटे के अलग अलग पार्टियों में होने पर कटाक्ष किया है। आजम को क्या मुलायम परिवार की बहू का भाजपा में होना नजर नहीं आता। आजम को अब अपना वो बयान भी याद नहीं रहा, जिसमें उसने मुलायम सिंह की धोती के नीचे खाकी नेकर होने की बात कही थी। नवेद मियां ने कहा कि कल रात का आजम का भाषण किले की सभा की विफलता की बौखलाहट है। यह तय है कि सपा चुनाव हार रही है। अब इस परिवार का पतन आरंभ हो चुका है। मैं आजम के उम्मीदवार की शिकस्त के लिए ही घनश्याम लोधी के साथ हूं। उन्होंने कहा कि नहटौर से इंपोर्ट आजम को रामपुर का इतिहास पढ़ना चाहिए। रामपुर नवाबों की वजह से ही औद्योगिक और शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे था, लेकिन आजम ने सत्ता में आने पर इस जिले को तबाह व बर्बाद कर दिया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सपा प्रत्याशी के स्वागत के लिए खड़े कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां