मुरादाबाद : मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय पर उरमू का प्रदर्शन

मुरादाबाद : मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय पर उरमू का प्रदर्शन

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर बुधवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया। नई पेंशन स्कीम समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनकािरयों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडल सचिव शलभ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मंडल भर के रेलकर्मी सुबह से ही डीआरएम कार्यालय पर पहुंचे। कर्मियों …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर बुधवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया। नई पेंशन स्कीम समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनकािरयों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मंडल सचिव शलभ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मंडल भर के रेलकर्मी सुबह से ही डीआरएम कार्यालय पर पहुंचे। कर्मियों ने बोर्ड के फैसलों पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। मंडल सचिव शलभ सिंह ने कहा कि रेलवे में कर्मचारी विरोधी रवैया अपनाया जा रहा है। पुरानी पेंशन स्कीम की मांग पर अमल नहीं हो रहा। नाइट ड्यूटी अलाउंस, टिकट चेकरों को रनिंग स्टाफ का दर्जा देने के अलावा लोको पायलट गार्ड मुरादाबाद व बरेली में करने की मांग की गई।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष एसके उपाध्याय, राजपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, जोगिंदर पाल सिंह व आशू समेत अन्य रेलवे कर्मचारी शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 16 जून से खुलेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल, हर हाल में बनवाना होगा मध्याह्न भोजन