संजू सैमसन पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘वह 1-2 मैच में रन बनाते हैं फिर फेल हो जाते हैं’

नई दिल्ली। टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड बिना सीनियर्स खिलाड़ियों के इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है। भारतीय टीम सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, लेकिन इस सीरीज़ को टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों …
नई दिल्ली। टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड बिना सीनियर्स खिलाड़ियों के इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है। भारतीय टीम सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, लेकिन इस सीरीज़ को टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन में काफी टैलेंट हैं लेकिन वह इस टैलेंट के साथ नाइसांफी करते हैं।
कपिल देव कहते हैं, ‘अगर मुझे इन तीन (कार्तिक, इशान और संजू सैमसन) खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर चुनना होगा तो मैं कहूंगा कि सभी एक जैसे ही है। लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात हो तो हर कोई एक दूसरे से बेहतर है। ये तीनों अपने दम पर भारत को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। अगर सिर्फ विकेटीपिंग की बात हो तो रिद्धिमान साहा इन तीनों से बहुत आगे हैं। लेकिन बल्लेबाजी में ये तीनों साहा से बहुत आगे हैं। इन सब के इतर मैं संजू सैमसन से थोड़ा निराश हूं। वह बहुत टैलेंटेड हैं लेकिन बस एक-दो मैच में रन बनाते हैं फिर फेल हो जाते हैं। उनमें निरंतरता की कमी है।
IPL 2022 में दमदार रहा था सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2022 बहुत शानदार रहा था। वह अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल मुकाबले तक लेकर गए थे। बल्ले से भी उन्होंने खूब रंग जमाए थे। सैमसन ने इस सीजन में राजस्थान के लिए 17 मैच खेले, जिनमें उन्होंने करीब 29 की बल्लेबाजी औसत और 147 के विस्फोटक स्ट्राइक-रेट के साथ 458 रन बनाए. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें : IND vs SA : तीसरे टी20 में हार के बाद क्या दक्षिण अफ्रीका करेगी बल्लेबाजी में बदलाव? कप्तान बावुमा ने दिया ये जवाब