बरेली: “बरेली-बनारस” एक्सप्रेस में एसी नहीं चलने से यात्री परेशान

बरेली: “बरेली-बनारस” एक्सप्रेस में एसी नहीं चलने से यात्री परेशान

अमृत विचार, बरेली। सोमवार को 14235 बनारस-बरेली एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। यही रैक 14233 बरेली-बनारस के बनकर बरेली जंक्शन से चलती है। यह ट्रेन बरेली जंक्शन से शाम को 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है। बनारस से ट्रेन जब बरेली पहुंची तो पहले से इंतजार कर …

अमृत विचार, बरेली। सोमवार को 14235 बनारस-बरेली एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची। यही रैक 14233 बरेली-बनारस के बनकर बरेली जंक्शन से चलती है। यह ट्रेन बरेली जंक्शन से शाम को 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होती है। बनारस से ट्रेन जब बरेली पहुंची तो पहले से इंतजार कर रहे यात्री ट्रेन में फौरन सवार हो गए क्योंकि ट्रेन काफी लेट हो चुकी थी और आने के ठीक घंटे बाद दोबारा यात्रा शुरू करनी थी।

इस बीच ट्रेन के अंदर एसी नहीं चल रहा था जिसकी वजह से ट्रेन में चढ़ने वाली यात्री परेशान हो गए। इनमें काफी बुजुर्ग यात्री भी शामिल थे। भीषण गर्मी में एसी नहीं चलने से परेशान यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ही रुककर इंतजार किया। ट्रेन रवाना होने से पहले एसी चालू किया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज होने के विरोध में मुख्य अभियंता कार्यालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन