बरेली: मरीजों की लगी कतार, ओपीडी से डाक्टर गायब

अमृत विचार, बरेली। भीषण गर्मी के चलते बीमारियों ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग मरीजों को उठानी पड़ रही है। थक-हारकर …
अमृत विचार, बरेली। भीषण गर्मी के चलते बीमारियों ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग मरीजों को उठानी पड़ रही है। थक-हारकर वे जमीन पर बैठ जाते हैं। सोमवार को अमृत विचार की टीम पहुंची तो ओपीडी में दो डॉक्टरों की कुर्सियां खाली थीं। कमरे के बाहर मरीजों की लंबी कतार दिखी।
एक घंटे के बाद मिल रहा परामर्श
ओपीडी में डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन लगे मरीजों ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन एक घंटे का समय बीतने के बाद भी नंबर नहीं आया। बताया कि बीच -बीच में डॉक्टर कुर्सी से उठकर चले जाते हैं। डॉक्टरों की इस मनमर्जी से मरीज परेशान हैं।
दो फिजिशयन के भरोसे सैकड़ों मरीज
सोमवार को कुल 1865 मरीज ओपीडी में पहुंचे, सबसे अधिक मरीजों की भीड़ फिजिशियन के कमरे के बाहर नजर आई लेकिन दो फिजिशयन ही मरीज देखे रहे थे, एक फिजिशियन के कमरे की कुर्सी खाली पड़ी थी। जानकारी करने पर पता चला कि डॉक्टर तीन दिन से अवकाश पर हैं। अफसरों के अनुसार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिस कारण ओपीडी प्रभावित हो रही है। शासन की ओर से डॉक्टरों के 43 स्वीकृत पद हैं, लेकिन सिर्फ 23 पदों पर ही डॉक्टर तैनात हैं। 20 पद रिक्त हैं। कई बार डॉक्टरों की तैनाती की मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
डॉ. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल-
डॉक्टरों को समय से ओपीडी करने के आदेश हैं। एक फिजिशियन अवकाश पर हैं। वही अन्य डॉक्टर ओपीडी समय से कर रहे हैं। डॉक्टरों की कमी के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय व लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतकर लहराएंगे भगवा