पीलीभीत: रैंडम सैंपलिंग में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत: रैंडम सैंपलिंग में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामले अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एनसीसी कैडेट के बाद जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में अमरिया के …

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के मामले अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एनसीसी कैडेट के बाद जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है।

सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में अमरिया के गांव चक्का गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार दो दिन पहले बुखार आया था। जिस पर जिला अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंचा था। जहां उसका सैंपल लिया गया था। जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। मरीज को ट्रेस करने के बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया है।

इनके अलावा बरखेड़ा के गांव पिपारिया मंडन गांव निवासी 30 वर्षीय युवक और माधोटांडा कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इन दोनों मरीजों का भी रैंडम सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। सीएमओ डा. आलोक कुमार ने बताया कि मरीजों को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: सिद्धबाबा जा रहे भक्तों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सात घायल