काशीपुर: नौकरी का झांसा देकर 1.64 करोड़ ठगने का आरोप

काशीपुर: नौकरी का झांसा देकर 1.64 करोड़ ठगने का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लोगों से धोखाधड़ी कर 1.64 करोड़ रुपये की ठग लिए गए। पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ढकिया गुलाबो रोड फसियापुरा निवासी प्रशांत कुमार एवं मंगलपुरी कंकड़खेड़ा जिला मेरठ यूपी निवासी गोविंदा शर्मा ने कोतवाली …

काशीपुर, अमृत विचार। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लोगों से धोखाधड़ी कर 1.64 करोड़ रुपये की ठग लिए गए। पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ढकिया गुलाबो रोड फसियापुरा निवासी प्रशांत कुमार एवं मंगलपुरी कंकड़खेड़ा जिला मेरठ यूपी निवासी गोविंदा शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वर्ष 2019 में मेरठ, हरदोई, उन्नाव यूपी निवासी पांच लोग उनके पास आए। उन्होंने वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन यूपी में नौकरी लगवाने और यूनियन में भी पद दिलवाने की बात कही। इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने को कहा। इनमें एक महिला व एक युवक उनके परिचित थे।

इस कारण उन्होंने विश्वास कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे कुछ साथी और भी है, जिनकी यूपी शासन एवं प्रशासन में ऊंची पहुंच है। आपके मिलने वालों की भी नौकरी लगवा देंगे। इस बात पर उन्होंने अपने तीन परिचितों से भी मिलवा दिया। अप्रैल 2019 को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस काशीपुर में एक साथ बैठक हुई। जहां उनको 55 लाख रुपये नकद दिए और समय-समय पर उनको कुल 1 करोड़ 64 लाख रुपये दिए गये हैं।

उक्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें व अन्य लोगों को 5 फरवरी 2020 को नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र आदि प्रदान किए गए। 9 फरवरी 2020 को नियुक्ति पत्र के आधार पर नियुक्ति लेने फतेहपुर वेयर हाउस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिये गये नियुक्ति पत्र सब फर्जी है। इस संबंध में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस फतेहपुर व क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस सीतापुर यूपी द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक सूचना दी गई, लेकिन अन्य धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आज तक कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं हो सकी। यह लोग आज भी बैखौफ घुमकर बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगने का काम कर रहे है।

कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाने पर एक व्यक्ति ने गोविंदा शर्मा के नाम से 1 करोड़ 46 लाख रुपये का एक चेक दिया। शेष रकम एक सप्ताह के भीतर लौटाने का वादा किया, लेकिन चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिये। जिस कारण उस चेक का भुगतान नहीं हो सका। धनराशि की मांग करने पर उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।