बरेली: आईएएस जग प्रवेश ने संभाला कार्यभार

बरेली: आईएएस जग प्रवेश ने संभाला कार्यभार

बरेली, अमृत विचार। सिद्धार्थनगर से आए आईएएस जग प्रवेश ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह सिद्धार्थनगर की बांसी तहसील में 23 माह और सदर तहसील में 15 दिन एसडीएम के रूप में तैनात रहे। आइएएस जग प्रवेश 2018 बैच के आईएएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में खंड …

बरेली, अमृत विचार। सिद्धार्थनगर से आए आईएएस जग प्रवेश ने रविवार को विकास भवन पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह सिद्धार्थनगर की बांसी तहसील में 23 माह और सदर तहसील में 15 दिन एसडीएम के रूप में तैनात रहे। आइएएस जग प्रवेश 2018 बैच के आईएएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में खंड विकास अधिकारी के रूप में की गई थी। सीडीओ के रूप में उनकी पहली तैनाती बरेली में हुई है। उन्होंने बताया शासन की प्राथमिकता में शामिल कार्यों को समय से पूरा कराया जाएगा। यही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में बरेली में नवीन एवं अभिनव प्रयोग कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जो कार्य कराए जा रहे हैं, वे भी जारी रहेंगे। उन्होंने सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग के कार्यकाल में शुरू कराए गए रूर्बन मिशन के उडला जागीर प्रोजेक्ट को समय से पूरा कराने और लोगों को रोजगार से जोड़ने की बात भी कही। चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नदी से रेत खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर से दबकर छह साल के बच्चे की मौत, आठ साल की बच्ची घायल