बिजनौर में गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई, चार लोगों की 80 लाख की संपत्ति कुर्क

बिजनौर में गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई, चार लोगों की 80 लाख की संपत्ति कुर्क

कोतवाली देहात (बिजनौर)। पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गोकशी व गैंगस्टर के तहत चार लोगों पर कार्रवाई की। उनकी 80 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क की है। बता दें कि ग्राम सराय डूडम्बर के निवासी फहीम पुत्र यासीन, मोमीन उर्फ मोवीन पुत्र नफीस, शकील पुत्र नसीम पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर …

कोतवाली देहात (बिजनौर)। पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गोकशी व गैंगस्टर के तहत चार लोगों पर कार्रवाई की। उनकी 80 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क की है। बता दें कि ग्राम सराय डूडम्बर के निवासी फहीम पुत्र यासीन, मोमीन उर्फ मोवीन पुत्र नफीस, शकील पुत्र नसीम पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर के अपराधी हैं।

शनिवार को कोतवाली देहात पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उनकी अवैध सम्पत्ति को जब्त कर लिया, जिसमें 22 लाख, 21 लाख और 16 लाख रुपये के तीन मकान सील कर दिए। इसके अतिरिक्त गैंग के सदस्य थाना कोतवाली देहात के अभियुक्त आसिफ पुत्र शफीक कुरैशी निवासी ग्राम करौंदा पचदू का अवैध रूप से अर्जित 21 लाख रुपये के पक्के मकान पर भी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी के आदेश पर उपरोक्त सभी आरोपियों की 80 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है।

ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार
नगीना। ट्विटर अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। पुलिस उप निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन निवासी जीशान पुत्र एहसान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है। ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट डालने से कभी भी कोई घटना या वारदात घटित हो कर सकती है, जिसको देखते हुए पुलिस ने जीशान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेटी ने खोली पिता के पाप की कलई, कटघर पुलिस ने किया कत्ल का पर्दाफाश

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री