प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और फिरोजाबाद सहित कुछ अन्य शहरों में उपद्रवी तत्वों की ओर से नारेबाजी और पथराव की घटनाओं के मामले में बीती रात गिरफ्तारियों का दौर चलता रहा। इसी बीच प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को हिरासत में ले …
प्रयागराज। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और फिरोजाबाद सहित कुछ अन्य शहरों में उपद्रवी तत्वों की ओर से नारेबाजी और पथराव की घटनाओं के मामले में बीती रात गिरफ्तारियों का दौर चलता रहा। इसी बीच प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद अहमद को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने जावेद को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी के लिए नाबालिग बच्चों को आगे किया।
पुलिस ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस का कहना है कि AIMIM के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।
एसएसपी ने कहा कि हिंसा में 70 नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मास्टरमाइंड से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि जावेद के मोबाइल फोन में 10 जून को भारत बंद से जुड़ी और लोगों भड़काने वाली सामग्री मिली है।
एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद जावेद की एक बेटी जेएनयू में पढ़ती है, जो जावेद को राय देने का काम करती है। अगर वह भी इस मामले में दोषी पाई गई तो दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें वहां भेजकर उसे हिरासत में लिया जाएगा।
डीएम संजय खत्री ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस व प्रशासन की टीमों पर हमला करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। वीडियो फुटेज से पहचान कर गिरफ्तारियां हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल और फोर्स मौजूद हैं।
पढ़ें- बुलंदशहर: जुमे की नमाज को लेकर सड़क पर उतरे डीएम व एसएसपी, शांति बनाए रखने की अपील