777 Charlie Review: लोगों को भा रही रक्षित शेट्टी की मूवी, Viewers ने कहा- फिल्म दिल को छू लेने वाली है

मुंबई। आज सभी सिनेमाघरों में कन्नड़ फिल्म 777 Charlie नें धूम मचा रखी हैं। 10 जून को यह फिल्म सभी बड़े पर्दे में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का खुब प्यार मिल रहा है और साथ ही साथ फिल्म से जुड़ा हैशटैग ट्विटर पर काभी ट्रेंड कर रहा है। बतादें कि ट्विटर यूजर्स …
मुंबई। आज सभी सिनेमाघरों में कन्नड़ फिल्म 777 Charlie नें धूम मचा रखी हैं। 10 जून को यह फिल्म सभी बड़े पर्दे में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का खुब प्यार मिल रहा है और साथ ही साथ फिल्म से जुड़ा हैशटैग ट्विटर पर काभी ट्रेंड कर रहा है। बतादें कि ट्विटर यूजर्स ने फिल्म को सुपरहिट घोषित कर दिया है और फिल्म को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह काभी इमोशनल करने वाली फिल्म है। फिल्म में रक्षित शेट्टी की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
Just finished watching #777Charlie in Canada ?? premiere show. Movie is absolutely beautiful, as a dog owner myself. I could relate to @rakshitshetty character so much. Movies like this come so rarely. Please do watch, you did amazing sir @Kiranraj61
— Minnale (@Minnale101) June 10, 2022
बतादें कि 777 Charlie को कन्नड़ समेत, तमिल, तेलुगू, हिन्दी, और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म काभी चर्चों में बनी थी। भारतीय सिनेमा में इंसान और जानवरों की दोस्ती पर कई फिल्में पहले भी बन चुकी हैं। मगर ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कुत्ते के लिए जो प्रेम दिखाया गया है वो पहले कभी नहीं देखने को मिला।
A wonderful film with many heart warming moments❤️
1st half is with funny and naughtiness of Charlie which later take us to Emotional ride with Dharma in the 2nd half.
A Tale of Dharmaraj in Kaliyug??
???@rakshitshetty @777CharlieMovie @Kiranraj61 @RajbShettyOMK— Kishan_shaman (@KishanShaman) June 10, 2022
#777CHARLIE An Emotional Journey of a Dog and A Man. Superb Screenplay, Direction, Cinematography and Music and BGM were Awesome. Dailouges, Comedy were Well Balanced in Movie And the way the dog performed in Movie is literally awesome
My Personal Review : ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/KMpHRoHfAV
— Yuvaraj S (@YUVA__YASHCULT) June 9, 2022
फिल्म महाभारत की एक कथा से हैं प्रेरित
बतादें कि यह फिल्म की कहानी महाभारत के युधिष्ठिर और उनके साथ स्वर्ग पहुंचे एक कुत्ते पर आधारित है। फिल्म में भी रक्षित का नाम धर्मराज के नाम पर धरम है। महाभारत में जैसे धर्मराज, कुत्ते को स्वर्ग तक ले जाते हैं वहीं इस फिल्म में भी कुत्ता, धरम को स्वर्ग सा एहसास करवाता है। बतादें कि रक्षित को कन्नड़ सिनेमा में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है। अब जब वो पहली बार किसी पैन इंडिया फिल्म में नजर आ रहे हैं तो उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं।
A heart-warming movie.. About the bond between a Man and his dog..
A journey of self-discovery..
Fantastic acting by @rakshitshetty Especially the emotional climax.. #777Charlie dog deserves an award for acting.#777CharlieInCinemas #777Charlie pic.twitter.com/DYwjjUtWYX
— ಶ್ರೀಹರಿ ಪಾಳೇಗಾರ್ (@sriharipalegar) June 10, 2022
ट्विटर के रिएक्शन
ट्विटर पर (777 Charlie) पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। फिल्म को लेकर लोगों ने रक्षित की जमकर तारीफ की है। रमेश बाला नाम के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर ने ट्विटर पर फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर ने कहा- फिल्म दिल को छू लेने वाली है, रक्षित के साथ-साथ कुत्ते की तारीफ की और उसे अवॉर्ड दे डालने की भी बात की हैं। मलिकार्जुन पाटिल ने इस फिल्म को सिर्फ फिल्म नहीं इमोशन बताया।
फिल्म को लेकर आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में रक्षित ने कहा- फिल्म बाहुबली, केजीफ-2 या पुष्पा जैसी नहीं है क्योंकि उसमें जो किरदार थे वो जिंदगी से बड़े थे। उन्होंने इस फिल्म को असल जिंदगी के करीब बताया था।