बहराइच: नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा, जल्द प्रखंड पर दौड़ेगी ट्रेन

बहराइच: नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा, जल्द प्रखंड पर दौड़ेगी ट्रेन

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच गोंडा प्रखंड पर 17 मई से बंद ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। लंबी दूरी की ट्रेन संचालन के लिए गोंडा में रिमांडलिंग का काम चल रहा था। जिसे रेलवे ने पूरा कर लिया है। ट्रेन संचालन शुरू होते ही यात्रियों को बहराइच से ही लखनऊ, गोरखपुर और बनारस …

अमृत विचार, बहराइच। बहराइच गोंडा प्रखंड पर 17 मई से बंद ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। लंबी दूरी की ट्रेन संचालन के लिए गोंडा में रिमांडलिंग का काम चल रहा था। जिसे रेलवे ने पूरा कर लिया है। ट्रेन संचालन शुरू होते ही यात्रियों को बहराइच से ही लखनऊ, गोरखपुर और बनारस समेत अन्य जनपदों की यात्रा करने में सुगमता होगी।

बहराइच गोंडा रेल प्रखंड पर दो अप और दो डाउन ट्रेनों का संचालन होता था। जिससे जिले के लोग कम खर्च पर गोंडा तक यात्रा आसानी से करते थे। लेकिन ब्रॉड गेज रेल लाइन पर 17 मई से ट्रेनों का संचालन बंद चल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गोंडा जंक्शन यार्ड में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य 17 मई से शुरू हुआ था।

यह कार्य आठ जून को पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य पूरा होने से गोंडा से अन्य रूट की ट्रेन का संचालन शुरू करा दिया गया है। अब बहराइच से गोंडा प्रखंड पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही डीआरएम द्वारा तिथि की घोषणा की जाएगी। मालूम हो कि ट्रेन का संचालन प्रखंड पर बंद होने से जिले के लोगों काफी दिक्कत हो रही है। सभी प्राइवेट और सरकारी बस के साथ डग्गामार वाहन से अधिक रूपये पर यात्रा करने को विवश हैं।

बहराइच से ही मिलेगी लखनऊ की ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य पूरा होने से बहराइच और श्रावस्ती जनपद के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। बहराइच से ही लखनऊ, बनारस, बलरामपुर और गोरखपुर के लिए ट्रेन चलेगी।

पढ़ें-आज गाजियाबाद पहुंचेगी पहली रैपिड रेल, गुजरात से आएंगे ऐसे और 39 ट्रेन सेट