देहरादून: हार्ट अटैक के चलते केदारनाथ में 70 और यमुनोत्री में अब तक 37 श्रद्धालुओं की मौत

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में पर्यटक सीजन चरम पर है वहीं चारधाम यात्रा भी अपने पूरे सबाब पर है। लाखों पर्यटक लगातार बाबा केदार के दर्शन को दूर-दूर से आकर चढ़ाई चढ़ रहे हैं, युवाओं और बुजुर्गों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह रहता है मगर बाबा केदार की चढ़ाई हो या …
देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में पर्यटक सीजन चरम पर है वहीं चारधाम यात्रा भी अपने पूरे सबाब पर है। लाखों पर्यटक लगातार बाबा केदार के दर्शन को दूर-दूर से आकर चढ़ाई चढ़ रहे हैं, युवाओं और बुजुर्गों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह रहता है मगर बाबा केदार की चढ़ाई हो या फिर यमुनोत्री की, लोगों की चलने की आदत न हो या वे मेडिकल अनफिट हों तो उनकी जान पर यह यात्रा भारी पड़ सकती है।
यह हम नहीं बल्कि ताजे आंकडें हैं जिनमें 70 मौतें केदारनाथ आने वाले और 37 मौतें यमुनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं की हुई हैं। वहीं गंगोत्री में 10, बदरीनाथ में 33 और ऋषिकेष में 05 श्रद्धालुओं की मौतें अब तक सामने आईं हैं। इन सभी श्रद्धलुओं की मौत हार्ट अटैक से हुई है।