बरेली: पुराने बस अड्डे पर 15 हजार यात्रियों पर सिर्फ हैंडपंप की सुविधा

अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले सभी सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल के इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी गर्मी में अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देश को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर 15 हजार यात्रियों की प्यास बुझाने …
अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले सभी सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल के इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं लेकिन उसके बाद भी गर्मी में अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देश को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पुराने रोडवेज बस अड्डे पर 15 हजार यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए सिर्फ पांच ही हैंडपंप है। वहीं तीन प्याऊ में से दो खराब पड़े हैं। रोडवेज की कैंटीन में भी महंगा पानी बेचा रहा है। ऐसे में यात्री बेकार पानी खरीदने को मजबूर हैं।
शहर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुराने रोडवेज बस अड्डे से प्रतिदिन 350 से लेकर 400 बसों का संचालन किया जाता है। इनमें करीब 15 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। पुराने बस अड्डे पर यात्रियों के पानी पीने के लिए करीब तीन जगहों पर टंकियों को लगाया गया है। इसमें दो टंकियों की हालत खस्ता हो चुकी है। प्लेटफार्म पर बनी टंकी पूरी तरह से चोक है। उसमें ऊपर तक पानी भर गया है। गुटखे की थैली से लेकर लोगों की पीक तक उसमें पड़ी है। पानी पीना तो दूर उसे देखने पर ही लोगों की तबीयत खराब हो जाए। इसके अलावा पूरे परिसर में पांच हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनसे यात्री अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
आरके त्रिपाठी, आरएम बरेली रीजन-
पुराने बस अड्डे पर पीने के लिए पानी का इंतजाम है। अभी हाल ही में कुछ नए हैंडपंप लगवाए गए हैं। वहीं अगर कैंटीन में खराब गुणवत्ता वाला पानी बेचा जा रहा है तो एआरएम से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मजदूर का जंगल में मिला शव, हत्या का आरोप