बरेली: उद्यान विभाग रोपित करेगा 2.65 लाख पौधे

अमृत विचार, बरेली। जिले में बढ़ते तापमान के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से उद्यान विभाग की ओर से इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 2.65 लाख फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पौध की नर्सरी तैयार कर व्यापक योजना तैयार कर ली गई है। जिला उद्यान अधिकारी …
अमृत विचार, बरेली। जिले में बढ़ते तापमान के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से उद्यान विभाग की ओर से इस वर्ष वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 2.65 लाख फलदार पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पौध की नर्सरी तैयार कर व्यापक योजना तैयार कर ली गई है। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कृषकों, सहकारी, सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों को भी उपलब्ध कराएं जाएंगे।
विभाग की पौधशालाओं में अमरुद, जामुन, सहजन, कटहल, करौंदा व नींबू की पौध उपलब्ध हैं। विभागों व कृषकों की ओर से मांग प्रेषित के बाद विभाग से पौध प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही बागवानी योजना के तहत किसान भाईयों के लिए अन्य फसलों की खेती के लिए अनुदान की योजना का लाभ भी विभाग की ओर से दिया जा रहा है। इच्छुक कृषकों को आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करने के बाद निर्धारित अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की चलती ट्रेन से छलांग लगाने से मौत, परिवार में पसरा मातम