रामपुर: मिलक में दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अन्य को रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में राजेश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसा बुधवार …
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अन्य को रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में राजेश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
हादसा बुधवार की देर रात नगर के हाइवे स्थित ग्राम क्योरार मोड़ पर हुआ। हादसे के दौरान क्योरर गांव निवासी राजेश पांडेय नगर से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बरेली दिशा से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं दूसरी बाइक सवार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन घायल को लेकर बरेली जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।
जिसके बाद परिजन शव को लेकर वापस अस्पताल आगये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। राजेश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:-कानपुर : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन का बड़ा कदम, धारा 144 लागू