Arjun Kapoor: ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- अगर मैं उनकी मां-बहन के बारे में…

मुंबई। अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । पिछले कुछ दिनों से अर्जुन को उनके बॉडी शेप से लेकर उनकी फिल्मों और रिश्तों सब को ले कर ट्रोल किया गया । अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू मे इन सारे ट्रोल पर रिएक्ट किया है । View this post on …
मुंबई। अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । पिछले कुछ दिनों से अर्जुन को उनके बॉडी शेप से लेकर उनकी फिल्मों और रिश्तों सब को ले कर ट्रोल किया गया । अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू मे इन सारे ट्रोल पर रिएक्ट किया है ।
अर्जुन कपूर ने कहा कि उनके साथ ये ट्रोल और ऐसा सब इसलिए होता है क्योंकि वो एक पब्लिक फिगर हैं । जो पब्लिक फिगर होते है उन्हें टारगेट करना बहुत आसान हो जाता है । उन्होंने कहा कि ये सारे ट्रोल्स उनके सामने खड़े होकर ये सब नहीं बोल सकेंगे, क्योंकि तब वो उन्हें जवाब दे सकते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘ये उनके सोचने के तरीके को दर्शाता है । ये उनकी परवरिश को दर्शाता है । यह मुझ पर नहीं बल्कि उन पर बुरा असर डालता है । वो लोग सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजों के पीछे छुप सकते हैं लेकिन असल में वो खुद जानते हैं कि वो कौन हैं । वो लोग एक नकली और दिखावे का जीवन जी रहे हैं और अपनी निराशा को दूर करने के लिए बस कुछ भी टाइप कर रहे हैं । हम लोगो को समझना होगा कि इस देश में लोगों के अंदर बहुत सारी चीजों को लेकर गुस्सा है और हम आसानी से टारगेट किए जा सकते हैं । आप सोचिए जैसे आप मेरे और मेरी फैमिली के बारे में उल्टी सीधी बातें लिखते हैं, मैं भी जाकर आपकी सोसाइटी के नोटिस बोर्ड पर आपकी मां-बहन और बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें लिख दूं तो…उसके बारे में सारी सोसाइटी में गॉसिप होगी ।
अर्जुन ने आगे कहा, सोचिए कि हम पब्लिक फिगरस को किस दौर से गुजरना पड़ता है । मेरी वजह से मेरे परिवार को इससे गुजरना पड़ा है । मेरी बहन को अंशुला को भी मेरी बहन होने की वजह से कितना सुननी पड़ी है । ये उसकी गलती नहीं है । मैं लोगों की राय होने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जब वे पर्सनल होते हैं, तो उन्हें आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि वे इसे न बर्दाश्त कर पाते अगर मैं जवाब देता । वो मैं उनके सामने जाकर उनसे बात करूं तो मैं उन्हें जवाब दे सकता हूं, वो बस बॉलीवुड के रिस्क पर मजे ले रहे हैं ।