बरेली: 170 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए टैबलेट

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार में बुधवार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 170 टैबलेट का वितरित किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना …
अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार में बुधवार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को 170 टैबलेट का वितरित किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत जो छात्र आईएएस तथा पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर पाने में सक्षम नहीं हैं।
उन छात्रों को योजना के अंतर्गत स्तरीय कोचिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह टैबलेट सिविल परीक्षाओं को पास करने में लाभदायक साबित होगा। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का लक्ष्य बना लें तो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, मीनाक्षी वर्मा प्रभारी उपनिदेशक, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा शशि देवी शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, राजीव कुमार, संध्या रानी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सियाराम बने सिविल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर