मुरादाबाद: प्रेमी को पाने की जिद में युवती ने मां-बाप से की बगावत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की एक युवती प्रेमी को पाने की जिद पर अड़ी है। युवती ने दो टूक कहा कि पति रूप में प्रेमी को छोड़ कोई और उसे मंजूर नहीं है। युवती की अब एक मात्र उम्मीद पुलिस है। सीओ कटघर का दरवाजा खटखटाते हुए युवती ने न्याय की गुहार लगाई है। न्याय …
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की एक युवती प्रेमी को पाने की जिद पर अड़ी है। युवती ने दो टूक कहा कि पति रूप में प्रेमी को छोड़ कोई और उसे मंजूर नहीं है। युवती की अब एक मात्र उम्मीद पुलिस है। सीओ कटघर का दरवाजा खटखटाते हुए युवती ने न्याय की गुहार लगाई है।
- न्याय के लिए युवती ने खटखटाया सीओ कटघर का दरवाजा
- मां-बाप से बातचीत करने से युवती ने किया दो टूक इनकार
महानगर में गलशहीद स्थित असालतपुरा की युवती के मुताबिक वह बीकाम द्वितीय वर्ष में पढ़ती है। एक वर्ष पहले युवती ने कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए कोचिंग ज्वाइन किया। वहां युवती की मुलाकात कटघर के रहने वाले युवक से हुई। दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करने लगे। युवती की संदिग्ध गतिविधि के चलते प्रेम-प्रसंग की भनक परिजनों को लग गई। युवती की गतिविधि पर वह नजर रखने लगे। युवती के मुताबिक परिजन उस पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहे थे। मां-बाप के ताने व उलाहने से परेशान युवती मंगलवार को अपने घर की दहलीज लांघ गई। सुबह 11 बजे घर से निकलने के बाद युवती सीधे मुरादाबाद जंक्शन पर पहुंची।
वहां से युवती ने प्रेमी के मोबाइल पर संपर्क किया। कुछ देर में युवक प्रेमिका के पास पहुंचा, वहां से दोनों रफूचक्कर होने की योजना बनाने लगे। इस बीच एक व्यक्ति प्रेमी युगल को मिला। मामले की तह तक जाने के बाद उसने प्रेमी युगल को पुलिस का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी। युवती के मुताबिक इस वक्त उसकी उम्र 20 वर्ष चार माह है। खुद को बालिग बताते हुए युवती ने कहा कि वह हर हाल में प्रेमी के साथ रहना चाहती है। परिजनों को युवती का यह रिश्ता मंजूर नहीं है। परिजनों की ठसक युवती के दिल की कसक बन गई। बुधवार को बेटी से मिलने चाइल्ड लाइन पहुंचे मां-बाप से युवती ने मिलने से दो टूक इनकार कर दिया।
मामला दो समुदायों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी युगल का है। पुलिस प्रेमी युगल के परिजनों से संपर्क में है। युवती की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती की गई है। युवती चाइल्ड लाइन को सुपुर्द है। सभी पक्षों को सुनने के बाद पुलिस निर्णायक मुद्रा में होगी। युवती के परिजन उसके नाबालिग होने का दावा कर रहे हैं। जबकि युवती खुद को बालिग बता रही है। दावों का परीक्षण करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।–अनूप कुमार, सीओ कटघर
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पति के जल्दी घर नहीं पहुंचने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश