बाराबंकी : ससुराल से मिले अपमान को सह नहीं पाये दो युवक, एक ने की आत्महत्या, दूसरे ने की जान देने की कोशिश

बाराबंकी । ससुराल से मिले अपमान से आहत दो युवकों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। जिसमें एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, वही दूसरे युवक ने कुंए में छलांग लगा दी गनीमत रही कि कुएं में कूदने वाले युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया । रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम …
बाराबंकी । ससुराल से मिले अपमान से आहत दो युवकों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। जिसमें एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, वही दूसरे युवक ने कुंए में छलांग लगा दी गनीमत रही कि कुएं में कूदने वाले युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया ।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारपुरवा निवासी 26 वर्षीय चंद्रेश कुमार वर्मा पुत्र रमेशचंद्र वर्मा मंगलवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर मजरे सैदाबाद निवासी जगजीवन वर्मा के यहाँ अपनी सुसराल पत्नी को विदा कराने के लिए आया था। कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पत्नी अपने 3 वर्षीय पुत्र के साथ राजापुर आपने मायके आ गयी थी।
पत्नी को विदा कराने के दौरान हुए विवाद के बीच ससुरालीजनों ने चंद्रेश की बाईक को घर पर खड़ी करा लिया। जिससे आहत चंद्रेश पहले प्यारेपुर सरैंया स्थित पेट्रोल पंप पर काम कर रहे अपने भाई विकास से मिला फिर ग्राम मुश्कीनगर के निकट अयोध्या की ओर से आ रही ट्रेन से कटकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में मंगलवार की देर शाम उस समय घटित हुई जब सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम भिठौलीकला हाल पता बजहा थाना सफदरगंज निवासी कुलदीप रावत पुत्र सालिकराम की ससुराल रायपुर निवासी पूर्व प्रधान शिवबालक रावत के यहां है। तीन दिन पूर्व पत्नी विवाद के कारण रायपुर आ गयी थी।
मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में पहुंच कर पत्नी की विदाई की जिद करने लगा। जिस पर ससुरालीजनों ने कहा कि जब शराब का नशा उतर जायेगा तब भेज देंगे। जिससे खिन्न कुलदीप रावत घर के बाहर स्थित गहरे कुंए में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कुंए से निकालकर उसकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें : हरदोई: ससुराल आए युवक की शारदा नहर में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम