COVID-19: दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 13358 नए मामले

COVID-19: दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 13358 नए मामले

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 13358 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18188200 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से 59 मामले विदेशों से आए संक्रमित यात्री हैं, जो कुल मिलाकर 33117 …

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 13358 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18188200 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में से 59 मामले विदेशों से आए संक्रमित यात्री हैं, जो कुल मिलाकर 33117 हो गया। इनमें से 114 मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इसी दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24305 हो गई। यहां कुल मृत्यु दर 0.13 फीसदी है

मलेशिया में कोविड के एक हजार 128 नए मामले , नौ की मौत

कुआलालंपुर। मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के एक हजार 128 के नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार मध्यरात्रि तक जारी आंकड़ों के अनुसार नये मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 लाख17 हजार 447 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार नये संक्रमितो में एक विदेश से आया हुआ व्यक्ति शामिल है जबकि एक हजार 127 मामले स्थानीय संक्रमण के है। इसी दौरान नौ लोगों की और मौत होने के बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 35 हजार 699 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1547 संक्रिमत को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हुये कुल रोगियों की संख्या 44 लाख 60 हजार 546 हो गई। फिलहाल 21 हजार 202 रोगी उपचाराधीन है जिनमे 25 गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है और 12 ऑक्सीजन पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: PUBG के चक्कर में पूत बना कपूत, मां के सिर में उतारी गोली