बरेली: दरगाह ताजुश्शरिया पर कांग्रेस के नेताओं ने पेश की चादर

अमृत विचार, बरेली। ताजुश्श्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) के दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में दरगाह ताजुश्शरिया पहुंचा और उर्स प्रभारी जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां से मुलाकात कर उनको उर्स …
अमृत विचार, बरेली। ताजुश्श्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) के दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया के अवसर पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में दरगाह ताजुश्शरिया पहुंचा और उर्स प्रभारी जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां से मुलाकात कर उनको उर्स की मुबारकबाद दी।
उसके बाद वह दरगाह ताजुशरिया पहुंचे और दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी की और मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर के बी त्रिपाठी, डॉ मेहंदी हसन, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, शेखर अग्रवाल, रियाजुल परधान, इशरत खान, सनजेब, सुलेमान, साजिद खान, कलीम खान, कासिम हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन