बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन

बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन

बरेली, अमृत विचार। ताजुश्शरिया अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) के दो दिवसीय उर्स का सोमवार को आगाज हो गया। उर्स का आगाज दरगाह ताजुश्शरिया पर अजहरी परचम लहराने के साथ हुआ। कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती असजद मियां और सदारत जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने की। …

बरेली, अमृत विचार। ताजुश्शरिया अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) के दो दिवसीय उर्स का सोमवार को आगाज हो गया। उर्स का आगाज दरगाह ताजुश्शरिया पर अजहरी परचम लहराने के साथ हुआ। कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती असजद मियां और सदारत जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने की।

जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि सोमवार को फजर की नमाज के बाद दरगाह पर कुरानख्वानी हुई। दिन भर देश-विदेश से आने वाले जायरीन की हाजरी का सिलसिला चलता रहा। असर की नमाज के बाद परचमी जुलूस दरगाह ताजुश्शरिया पर पहुंचा। रिवायत के मुताबिक पहला परचमी जुलूस कोहाड़ापीर मिलन शादी हाल से चलकर फरमान मियां की कयादत में दरगाह ताजुशशरिया पहुंचा। दूसरा परचम आजमनगर स्थित मोहम्मद साजिद के निवास से निकाला गया।

परचमी जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। फिजा में उर्स-ए-ताजुश्शरिया के नारे गूंजने लगे। परचम कुशाई की रस्म के बाद फातिहा और देश में अमन के लिए दुआ की गई। वहीं रात को मुख्य कार्यक्रम मदरसा जामियातुर रजा में आयोजित हुआ। जिसमें उलेमा ने तकरीर की। मदरसे से शिक्षा पूरी करने वाले करीब 200 छात्रों की दस्तारबंदी की गई।

रात को 01 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आजम हिंद के कुल की रस्म अदा की गई। हाफिज इकराम रजा खां, डा. मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन खान, सैय्यद फुरकान मिया, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना आबिद नूरी, मोईन अख्तर, अब्दुल्लाह रजा खां, अतीक अहमद हश्मती, गुलाम हुसैन, नईम रजा तहसीनी, मुर्तजा अजहरी आदि मौजूद रहे ।

आज शाम को होगी कुल की रस्म
जमात रजा मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि ताजुश्शरिया उर्स मंगलवार तक चलेगा। कार्यक्रम के मुताबिक दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियतुर्रजा में सुबह छह बजे फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी और नातो मनकबत की महफिल होगी। सुबह जिलानी मियां का कुल होगा। मुख्य कार्यक्रम शाम को अस्र की नमाज के बाद से होगा। इसमें नातो मनकबत की महफिल और उलमा की तकरीर होंगी। इसके बाद शाम 7:14 बजे को ताजुश्शरिया के कुल की रस्म अदा होगी। फिर उर्स का समापन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार मजदूरों को रौंदा, मौके पर मौत