महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले, कोई मौत नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले, कोई मौत नहीं

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 845 अधिक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोविड के 1036 मामले आए थे। विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई ने कोविड-19 के …

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 845 अधिक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार को कोविड के 1036 मामले आए थे।

विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई ने कोविड-19 के 1,242 नए मामले दर्ज किए, जो सोमवार को 676 थे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिन के दौरान बीए5 स्वरूप के एक मामले का भी पता चला।

हालांकि, पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई। बयान में कहा गया है, बीजे चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे से संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, पुणे की 31 वर्षीय क महिला बीए5 स्वरूप से संक्रमित पायी गई। हालांकि, महिला को कोविड के लक्षण नहीं थे, वह गृह एकांतवास में ठीक हो गई थीं।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सिविल सेवा परीक्षा में असफल रहने पर अभ्यर्थी ने की आत्महत्या