अयोध्या: चौथे मंगल पर मंदिरों में उमड़ी आस्था, जनपद में करीब 650 जगह भंडारे का आयोजन

अमृत विचार, अयोध्या। ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में आस्था उमड़ पड़ी। सुबह सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अयोध्या के राजा बजरंगबली के दरबार में माथा टेका। भक्तों के आने-जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। अयोध्या हनुमानगढ़ी में तकरीबन 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया …
अमृत विचार, अयोध्या। ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में आस्था उमड़ पड़ी। सुबह सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने अयोध्या के राजा बजरंगबली के दरबार में माथा टेका। भक्तों के आने-जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। अयोध्या हनुमानगढ़ी में तकरीबन 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया व हनुमान चालीसा पाठ किया।
जनपद में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। डीजे पर बज रहे ह्यगली-गली जयकारा, हो रहा भंडारा तेराह्ण, मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान गीत पर भक्त झूमते भी नजर आए। नाका हनुमानगढ़ी में सुबह चार बजे हनुमान लला का भव्य अभिषेक किया गया। पीठाधिपति महंत रामदास ने हनुमान लला का विधि विधान के साथ पूजन कर 51 किलो बेसन के लड्डू से भोग लगाया।
एक कुंतल फूलों से हनुमान लला का भव्य दरबार सजाया गया। मंगलवार को परम्परागत रूप से भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया था, जिस कारण शहर में चार पहिया बाहरी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषिद्ध कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। जनपद में तकरीबन 650 से भी अधिक जगह भंडारे का आयोजन किया गया था।
देवकाली रोड स्थित बिग बाजार के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने किया। मौके पर मौजूद मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बजरंगबली महाराज अपने भक्तों की सदा रक्षा करते हैं। भगवान का नाम लेने भर से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश बादल, भाजपा नेता डिप्पुल पांडेय व अन्य मौजूद रहे।
नगर के सीतापुर आंख अस्पताल तिराहे स्थित हनुमान मंदिर के निकट चल रहे भंडारे में भक्तों ने कढ़ी-चावल, बूंदी और शरबत का प्रसाद ग्रहण कर बजरंगबली के जयकारे लगाए। प्रोपराइटर मुन्ना, आनंद द्विवेदी, अजीत सिंह, जितेंद्र, मनीष जायसवाल, लाल बहादुर, पंकज पाठक व अनूप यादव समेत हनुमान भक्त शामिल रहे।
पढ़ें-लखनऊ: चौथे चरण में 624 उम्मीदवारों के भाग्य का कल फैसला करेंगे 2.13 करोड़ मतदाता