देहरादून: बस दुर्घटना में काल के गाल में समाए तीर्थयात्रियों के शव लेकर मध्यप्रदेश रवाना होगा वायु सेना का विशेष विमान

देहरादून: बस दुर्घटना में काल के गाल में समाए तीर्थयात्रियों के शव लेकर मध्यप्रदेश रवाना होगा वायु सेना का विशेष विमान

देहरादून, अमृत विचार। यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के समीप हुई बस दुर्घटना में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

देहरादून, अमृत विचार। यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के समीप हुई बस दुर्घटना में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी हुई थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी घटना स्थल पर पहुंचे। आज शाम चार बजे शवों को वायुसेना का विशेष विमान देहरादून एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के लिए रवाना होगा।

आपको बता दें कि रविवार शाम पौने सात बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब पांच किमी दूर यमुनोत्री की ओर रिखाऊं खड्ड स्थान पर हादसा हुआ। बस में चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे बड़कोट, पुरोला पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम खोज एवं बचाव अभियान में जुटी। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां सड़क पर पैरापिट भी नहीं है।

हादसे में घायल और मृतकों के नाम

घायल – हकीराजा, पत्नी उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
राजकुमारी पत्नी मस्तराम राजपूत निवासी सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
हीरा सिंह निवासी पिथौरागढ़ चालक

मृतक – राजकुमार (38), मेनका प्रसाद (56) सरोज (54), बदरी प्रसाद (63), करन सिंह (62), चनारकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिल कुमारी (50), कृष्ण बिहारी (69), प्रभा (63), शकुंतला (60), पर्वती (62), सीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), राजभाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57),वृंद्रावन (61), कमला (59), रामसखी (63), गीताबाई (55), कंछेद लाल (62),सभी पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी। परिचालक बिक्रम बोरा निवासी अल्मोड़ा।

हल्‍द्वानी की थी हादसे का शिकार हुई बस
उत्तरकाशी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस हल्द्वानी की थी। बस का नंबर यूके 04 पी ए 1541 कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन से संबंधित है। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए बस का पंजीकरण ऋषिकेश से हुआ था, बस में हरिद्वार से यात्री बिठाए गए थे। लेकिन यहां पर आधिकारिक रूप से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी।

 

 

ताजा समाचार