बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
बरेली, अमृत विचार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को संगठनात्मक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष ने लखनऊ में आयोजित नवसंकल्प शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशों की जानकारी दी। कहा कि सभी वार्ड …
बरेली, अमृत विचार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को संगठनात्मक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष ने लखनऊ में आयोजित नवसंकल्प शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशों की जानकारी दी। कहा कि सभी वार्ड से प्रत्याशी को चुनाव में उतारा जाएगा। संचालन महेश पंडित ने किया।
नवाब मुजाहिद हसन खां, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष कश्मीरी योगेश जौहरी, बिलाल कुरैशी, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, हर्ष बिसारिया, मोहम्मद जकी, मुकेश वाल्मीकि, राजेश कुमार, मुन्ना कुरैशी, सुरेंद्र सोनकर, सरबत हुसैन हाशमी, मोहम्मद हसन, कैफ़ी रजा, तबरेज खान अब्दुल अल्वी,कादिर खान, खालिद खां, वीरेंद्र रायजादा, अब्दुल सत्तार, रईस आलम,अबरार,अच्छन खां, नासिर अब्बासी, रतन सक्सेना,अकील खां, इमराना हुसैन मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- बरेली: आरोग्य मेला में सबसे अधिक पहुंचे बुखार और त्वचा के रोगी