पीलीभीत: नगर पालिका के बाबू समेत 20 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

पीलीभीत: नगर पालिका के बाबू समेत 20 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

पीलीभीत, अमृत विचार। विजिलेंस टीम ने स्थानीय कर्मचारियों के साथ शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए कई जगह छापामारी की। इस दौरान नगर पालिका के लिपिक समेत 20 घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छापामारी के चलते हड़कंप मचा रहा। तराई इलाके में …

पीलीभीत, अमृत विचार। विजिलेंस टीम ने स्थानीय कर्मचारियों के साथ शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए कई जगह छापामारी की। इस दौरान नगर पालिका के लिपिक समेत 20 घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छापामारी के चलते हड़कंप मचा रहा।

तराई इलाके में भीषण गर्मी के बाद से ही बिजली सप्लाई बदहाल हो चुकी है। इसके साथ ही घनी आबादी वाले तमाम इलाकों में बिजली चोरी भी बड़े पैमाने पर चल रही है। इस पर शिकंजा कसने के लिए टीमें लगी हुई हैं। मॉर्निंग रेड अभियान लंब समय से चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीमें तड़के छापा मारकर चोरी पकड़ने में जुटी हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह प्रवर्तन दल के अवर अभियंता कुलदीप सिंह, निरीक्षक सुभाष कुमार, अधिशासी अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, एसडीओ दीपक नेगी, मोहित गुप्ता, जेई जहागीर आलम ने टीम के साथ शहर के मोहल्ला खैरुल्लाशाह, मदीनाशाह, नखासा समेत कई इलाकों में छापा मारा।

यहां मोहल्ला नखासा में नगर पालिका के लिपिक अमर किशोर के मकान में बिजली चोरी पकड़ी। उसके यहां कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए एसी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा मोहल्ले के ही अभिजीत, शोभा, चंदन, रिंकू, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजयपाल, राजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, रवि, सनी, आशुतोष, मुकेश, मानव, सचिन, मोहल्ला मदीनाशाह निवासी कमर, लक्ष्मीदेवी समेत 20 घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा।

सभी जगह कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। खास बात रही कि परिवार वाले सोते रह गए और तड़के मार्निंग रेड अभियान के दौरान टीमें घर आ धमकी। सभी के खिलाफ विभागीय अधिकारियों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पारिवारिक कलह के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान