कोविड टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को तीसरे टीके के रूप में मंजूरी, DCGI ने दी हरी झंडी

कोविड टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को तीसरे टीके के रूप में मंजूरी, DCGI ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली। पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित कोविड टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कोविड-19 के तीसरे टीके – अतिरिक्त टीके के रूप में वयस्कों को लगाने की मंजूरी दे दी गई है। कोर्बेवैक्स की निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ‘कोर्बेवैक्स’ को …

नई दिल्ली। पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित कोविड टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कोविड-19 के तीसरे टीके – अतिरिक्त टीके के रूप में वयस्कों को लगाने की मंजूरी दे दी गई है। कोर्बेवैक्स की निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ‘कोर्बेवैक्स’ को ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ टीके के तीसरी टीके – बूस्टर डोज के रूप में लगाने की अनुमति दे दी है।

कोर्बेवैक्स कोविड टीका 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्ति को तीसरे टीके के रूप में दिया जा सकता है। यह टीका दूसरा टीका लेने के छह महीने बाद लिया जा सकता है। कंपनी ने प्रबंध निदेशक महिमा डाटला ने कहा कि कोर्बेवैक्स टीका विश्व मानकों पर तैयार किया गया है और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि तीसरे टीके के रूप में कोर्बेवैक्स टीके का परीक्षण 18 से 80 साल के आयु वर्ग में किया गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान की करीब 90 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा होना खुशी की बात: गहलोत

 

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर