एक्शन और इमोशन से भरी फिल्म Major को देखकर देश के रियल हीरो की आई याद, मूवी को मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

एक्शन और इमोशन से भरी फिल्म Major को देखकर देश के रियल हीरो की आई याद, मूवी को मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स

मुंबई। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर बनी फिल्म Major आज रिलीज हो चुकी है। इमोशन और एक्शन से भरी इस फिल्म को देखते ही लोगों के आंखो से आंसु निकलने लगे हैं। इस फिल्म में मेजर संदीप की पर्सनल लाइफ के साथ उनका 2008 में हुए 26/11 हमले में लोगों की जान बचाने और …

मुंबई। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर बनी फिल्म Major आज रिलीज हो चुकी है। इमोशन और एक्शन से भरी इस फिल्म को देखते ही लोगों के आंखो से आंसु निकलने लगे हैं। इस फिल्म में मेजर संदीप की पर्सनल लाइफ के साथ उनका 2008 में हुए 26/11 हमले में लोगों की जान बचाने और अपनी जान की कुर्बानी देने की कहानी को दिखाया गया है।

बतादें कि फिल्म Major 3 जून 2022 को रिलीज हो गई हैं। फिल्म Major में संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और देश के लिए उनके शहीद होने की कहानी है। कहानी में देख सकते हैं कि एक लड़का जो बचपन से ही फिल्म कंमाडो का फैन रहा, बड़े होते हुए नेवी में जाने का सपना देखता था और बाद में उसकी किस्मत उसे आर्मी में लेकर आई।

फौजी बनने से पहले ही संदीप रक्षक थे। किसी को भी मुश्किल में देखते तो उसे बचाने निकल पड़ते। खुद को चोट लगने की चिंता उन्हें नहीं थी। यही चीज उन्हें 26/11 के हमले में ट्रेनिंग अफसर होने के बावजूद भी लड़ाई के लिए लेकर गई। उन्हें बस लोगों को बचाना था। खुद के बारे में वो बाद में सोचते थे।

फिल्म Major में आप एक बार फिर 2008 में मुंबई में हुए देश के सबसे बड़े हमले की कहानी को देखेंगे। इस बार कहानी में एक हीरो भी है. ये कहानी संदीप उन्नीकृष्णन के नजरिये से दिखाई गई है। इसमें देशभक्ति की भावना के साथ एक परिवार, एक बहादुर इंसान और उनके इमोशन भी शामिल हैं। जो इस फिल्म को आपके दिल तक पहुंचाते हैं। अदिवि शेष अपने डेब्यू से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों पर बड़ी छाप छोड़ने वाले हैं।

फिल्म Major को डायरेक्टर शशि किरण तिक्का ने काफी बढ़िया तरीके से बनाया है। इसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन सबकुछ है। यह फिल्म आपको देशभक्ति की भावना तो देती है, लेकिन प्यार का एहसास भी करवाती है। इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा और रोमांस सबकुछ आपको मिलता है।

पढ़ें-‘Major’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची सई मांजरेकर, फिल्म की सफलता को लेकर एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात