बरेली: दिव्यांग पेंशनरों के लिए यूनिक आईडी बनवाना हुआ अनिवार्य

अमृत विचार, बरेली। दिव्यांगों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाने का कार्य फिर तेज हुआ है। जिले में 27,406 पेंशन धारक हैं, उनमें से करीब 11 हजार पेंशनरों ने यूनिक आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया है। इस कार्ड में उनका पूरा ब्योरा दर्ज रहता है, जिससे वह योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर …
अमृत विचार, बरेली। दिव्यांगों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाने का कार्य फिर तेज हुआ है। जिले में 27,406 पेंशन धारक हैं, उनमें से करीब 11 हजार पेंशनरों ने यूनिक आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया है। इस कार्ड में उनका पूरा ब्योरा दर्ज रहता है, जिससे वह योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
दिव्यांग पेंशन का लाभ पा रहे लाभार्थियों को अपने समस्त प्रमाण-पत्रों के साथ किसी भी जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीएमओ दफ्तर से जांच के बाद यह आवेदन आगे बढ़ाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यूनिक आईडी कार्ड जारी होने में करीब चार से पांच माह का वक्त लग जाता है। इसलिए सुविधाओं को जारी रखने के लिए दिव्यांगजन जल्द से जल्द आवेदन कर दें। दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि दिव्यांगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप