बहराइच : स्वास्थ्य शिविर में बीपी मशीन खराब मिलने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

बहराइच : स्वास्थ्य शिविर में बीपी मशीन खराब मिलने पर सीडीओ ने लगाई फटकार

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। स्वास्थ्य शिविर में बीपी मशीन खराब मिलने पर सीडीओ बिफर पड़ी। उन्होंने संबंधित को फटकार लगाई। विशेश्वरगंज में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का संचालन किया गया। शिविर का सीडीओ ने हाल जाना तो बीपी जांचने वाली …

बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। स्वास्थ्य शिविर में बीपी मशीन खराब मिलने पर सीडीओ बिफर पड़ी। उन्होंने संबंधित को फटकार लगाई।

विशेश्वरगंज में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर का संचालन किया गया। शिविर का सीडीओ ने हाल जाना तो बीपी जांचने वाली मशीन ही खराब मिली। इस पर सीडीओ कविता मीना काफी नाराज दिखीं। उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए फटकार लगाई।

मुख्य विकास अधिकारी के साथ डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खंड कार्यालय पर लाभार्थियों से बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण किया तथा बीएमएम आशीष कुमार को मीटर कनेक्शन लगाकर अभिलंब चालू कराए जाने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत खरिहा दपौली में बने पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, खेल मैदान व सार्वजनिक शौचालय तथा मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों तालाबों पर हो रहे कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी, एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, सीडीपीओ दीपा गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी नंदकुमार पांडे, एडीओ कृषि गुलाब सिंह, एपीओ अजय कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारियों में आशीष शर्मा, रविंद्र यादव, योगेश यादव, प्रवीण कुमार सतवंत सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच: बाउंड्रीवॉल गिरने के मामले में सीडीओ ने बैठाई जांच, भुगतान रुका