पुड्डुचेरी: कंटेनर लॉरी-कार की टक्कर में दो लोगों की मौत

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के रेड्डियारपलायम में बुधवार तड़के एक कंटेनर लॉरी के कार से टकराने से दो लोगों की हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हई, जब कार विलुप्पुरम से पुड्डुचेरी जा रही थी। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान मुथुकुमारसामी(50) और कार चालक मुथु(50) के रूप में की गयी है। पुलिस …
पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के रेड्डियारपलायम में बुधवार तड़के एक कंटेनर लॉरी के कार से टकराने से दो लोगों की हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हई, जब कार विलुप्पुरम से पुड्डुचेरी जा रही थी। दुर्घटना में मरने वालों की पहचान मुथुकुमारसामी(50) और कार चालक मुथु(50) के रूप में की गयी है। पुलिस और दमकलकर्मियों ने क्रेन की मदद से कंटेनर लॉरी के निचले हिस्से में फंसी कार को और उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला।
शवों को सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुड्डुचेरी यातायात पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जानकारी के मुतबिक, कंटेनर लॉरी के चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुड्डुचेरी- विलुप्पुरम राजमार्ग पर यातायात के संचालन को कुछ घंटो के बाद दोबारा बहाल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सीहोर में ट्रक ने बुलेट को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत