पीलीभीत: ग्रामीण क्षेत्रों में 135 व नगरीय में 15 जोड़ों के होंगे विवाह

पीलीभीत, अमृत विचार। सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की 150 बेटियों की शादी 10 जून को होगी। सामूहिक विवाह समारोह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 135 और नगरीय क्षेत्रों में 15 जोड़ों की शादियां होगी। इसको लेकर शासन की ओर से पहली किस्त के रूप में 76.50 लाख रुपए जिला समाज कल्याण विभाग …
पीलीभीत, अमृत विचार। सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की 150 बेटियों की शादी 10 जून को होगी। सामूहिक विवाह समारोह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 135 और नगरीय क्षेत्रों में 15 जोड़ों की शादियां होगी। इसको लेकर शासन की ओर से पहली किस्त के रूप में 76.50 लाख रुपए जिला समाज कल्याण विभाग को आवंटित किए जा चुके हैं।
गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए आर्थिक दिक्कत न आए, इसको लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई थी। इसके तहत प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये खर्च किये जाते हैं। इस योजना के तहत वधू के खाते में 35 हजार की धनराशि हस्तांरित की जाएगी। जबकि 10 हजार उपहार और छह हजार रुपये आयोजन के लिए दिए जाते हैं। शासन से 150 गरीब बेटियों की शादियों के लिए पहली किस्त 76.50 लाख रुपये की जारी कर दी गई है।
योजना को धरातल पर उतारने के लिए इसके लिए ब्लॉक और नगरीय निकाय स्तर पर पात्रों की चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला समाज कल्याण विभाग के मुताबिक सामूहिक विवाह समारोह 10 जून को होंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 135 जोड़ों और नगरीय क्षेत्र में 15 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य तय किया गया है। जिस ब्लाक में पांच से कम पंजीकरण होंगे, उस ब्लाक के जोड़ों का विवाह समीपस्थ ब्लाक में संपन्न कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 150 बेटियों की शादी का लक्ष्य निर्धारित किया गया। ब्लाक व नगरीय स्तर पर होने वाले आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। शासन से पहली किस्त के रूप में धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है।- विपिन वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मंडी गेट पर बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, नकटादाना चौराहा के पास कार सवार ने गंवाई जान