बाराबंकी: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाराबंकी: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाराबंकी। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना थाना क्षेत्र फतेहपुर अंतर्गत इसरौली गांव निवासी दौलत राम के 25 वर्षीय पुत्र ने देर रात घर …

बाराबंकी। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना थाना क्षेत्र फतेहपुर अंतर्गत इसरौली गांव निवासी दौलत राम के 25 वर्षीय पुत्र ने देर रात घर से एक किलोमीटर दूर बरगद के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।

दूसरी घटना में थाना कोठी के भुरई निवासी संतराम वर्मा जोकि होमगार्ड विभाग में कार्यरत है। उनके 35 वर्षीय पुत्र संदीप ने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। संदीप की शादी के 16 वर्ष हो चुके थे। पत्नी मायके गई थी। जो आज सुबह घर आई है। इनका 10 वर्ष का एक पुत्र जिसका नाम कृष्णा है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विवाहिता ने गमछे के सहारे लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा