गुजरात टाइटंस ने इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें PHOTOS

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की चैम्पियन बन गई है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है। 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीतकर धमाल मचा दिया, वहीं राजस्थान रॉयल्स …
नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की चैम्पियन बन गई है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है। 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने खिताब जीतकर धमाल मचा दिया, वहीं राजस्थान रॉयल्स 14 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने में असफल रही।
खिताब जीतने के बाद गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा के साथ कूल लुक में नजर आए। इसकी कुछ फोटोज गुजरात टीम ने ही सोशल मीडिया पर शेयर कीं। फोटोज में हार्दिक और नताशा फूलों की बरसात के बीच जाते दिखाई दे रहे हैं।

गुजरात टीम के राहुल तेवतिया भी अपनी पत्नी ऋद्धि पन्नू के साथ दिखाई दिए। ऋद्धि पिंक कपड़े में ग्लैमर बिखेरती नजर आईं। इस फोटो में राहुल भी शायद फोटोग्राफर या फैंस को आने का इशारा करते दिखाई दिए।

मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने रूम में आकर केक भी काटा। गुजरात टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर केक लगाते हुए नजर आए।
फाइनल मैच के बाद गुजरात के स्टार खिलाड़ी एक दूसरे के साथ सेल्फी भी ली।


आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। चार साल बाद यह क्लोजिंग सेरेमनी हुई, क्योंकि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। वहीं, 2020 और 2021 में कोरोना महामारी ने खेल बिगाड़ दिया था।
आईपीएल क्लोज सेरेमनी की शुरुआत रणवीर सिंह के शानदार परफॉर्मेंस से हुई। रणवीर ने सबसे पहले 83 मूवी के गाने पर डांस किया। इसके एवई-एवई, भाई-भाई, तूने मारी एंट्री जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्होंने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपनी परफॉर्मेंस दी। एआर रहमान ने वंदे मातरम, जय हो समेत कई गानों पर परफॉर्म किया, जिसने पूरे स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया। उनके साथ मोहित चौहान, नीति मोहन जैसे स्टार्स भी स्टेज पर परफॉर्म करते दिखाई दिए।
Vande Mataram ?? @arrahman's magical performance will touch your hearts. #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/ixvjn9vlRT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022

क्लोजिंग सेरेमनी की समाप्ति के बाद राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। राजस्थान इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी थी। वहीं, गुजरात टाइटन्स ने लॉकी फर्ग्यूसन को अल्जारी जोसेफ की जगह चांस दिया था।
फाइनल के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार, बिजनेस टायकून गौतम अडानी, सौरव गांगुली, समेत एक लाख से ज्यादा लोग उपस्थित रहे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ पहुंचे।

मुकाबले की शुरुआत से पहले दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी पेश की गई, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया। इस जर्सी पर सभी 10 आईपीएल टीमों के लोगो हैं।
A ???????? ????? ?????? to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. ? #GTvRR
Presenting the ?????'? ??????? ??????? ?????? At The ?????'? ??????? ??????? ??????? – the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera ? pic.twitter.com/yPd0FgK4gN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया।

राजस्थान रॉयल्स के ही स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मिला।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 Final GT vs RR: गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, राजस्थान को हराकर रचा इतिहास