IPL 2022 Final GT vs RR: गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, राजस्थान को हराकर रचा इतिहास

IPL 2022 Final GT vs RR: गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, राजस्थान को हराकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स  इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) की चैम्पियन बन गई है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है। 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात …

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स  इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) की चैम्पियन बन गई है। अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इतिहास रचा है। 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी।

शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अपनी टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया। पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गुजरात टाइटन्स पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आई और यहां भी ऐसा ही हुआ। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को फ्रंटफुट से लीड किया, पहले बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी (34 रन) में कमाल कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी।

गुजरात का दूसरा विकेट गिरा
मैथ्यू वेड बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मैच में वह कमाल नहीं दिखा पाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

राजस्थान रॉयल्स को मिली बड़ी सफलता
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साहा ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए।

राजस्थान ने बनाए 130 रन
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाए। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को जीतने के लिए 131 रनों का टारगेट दिया। मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हुए फेल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी पारी जोस बटलर ने खेली। उन्होंने 39 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 22 रनों का योगदान दिया।

गुजरात को छठा झटका
गुजरात टाइटंस को इस मैच में छठी सफलता भी मिल गई है। गुजरात की ओर से अब साई किशोर ने विकेट झटका है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को 6 रनों पर आउट किया।

हार्दिक पांड्या का गेंद से कमाल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद से धमाल मचा दिया है। हार्दिक ने अब राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का विकेट भी ले लिया है। हेटमायर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक का ये तीसरा विकेट था। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 94 रन पर 5 विकेट।

हार्दिक ने बटलर को भेजा वापस
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दे दिया है। हार्दिक ने जोश बटलर का शिकार किया है। बटलर 35 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुछ ही ओवर पहले राशिद खान ने देवदत पड्डिकल को 2 रन पर आउट किया था। राजस्थान इस वक्त 13 ओवरों में 4 विकेट खोकर 82 रन बना चुकी है।

10 ओवर में राजस्थान का स्कोर
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से आज फिर जोस बटलर जमे हुए हैं और वो अबतक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पावरप्ले में राजस्थान का स्कोर
पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक विकेट खो दिया और 45 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोश बटलर और संजू सैमसन 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गुजरात को पहली सफलता
गुजरात टाइटंस को इस मैच में पहली सफलता मिल गई है। राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट यश दयाल ने लिया। 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 31 रन पर एक विकेट।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

फाइनल में राजस्थान ने जीता टॉस
आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता है। सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं हार्दिक की गुजरात पहले गेंदबाजी करेगी।

एआर रहमान ने बांधा समा, झूम उठे लोग
एआर रहमान ने बंदे मातराम, मां तुझे सलाम जैसे गानों लोगों को खूब झुमाया, उनके साथ में नीति मोहन समेत मौहान चौहान अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

शुरू हुई क्लोजिंग सेरेमनी
एक्टर रणवीर सिंह ने आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में अलग-अलग गानों पर डांस करके पूरी महफिल लूट ली है। रणवीर के डांस ने स्टेडियम में रोमांच को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

6.25 पर शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी
आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6.25 पर शुरू होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आप इस सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं। डिज्नी+हॉट स्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस क्लोजिंग सेरेमनी के खास आकर्षण होंगे। रहमान के साथ नीति मोहन को भी रिहर्सल करते देखा गया है। यानी वह भी परफार्मर्स की लिस्ट में शामिल हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी यहां डांस करने वाली हैं। इनके अलावा 10 राज्यों से लोक कलाकार भी आएंगे जो IPL की 10 टीमों के रंग में रंगे होंगे। सेलिब्रिटी और सभी कलाकार मिलाकर कुल 700 लोग इस इवेंट में परफार्म करेंगे।

आखिरी बार 2018 में हुई थी क्लोजिंग सेरेमनी
आपको बता दें कि आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है। 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के शोक में क्लोजिंग या ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। जबकि 2020 और 2021 के सीजन में कोरोना महमारी के चलते क्लोजिंग सेरेमनी को टालना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : IPL के फाइनल में कमेंट्री करेंगे आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर कर सकते हैं रिलीज

फाइनल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। इस मैच को देखने के लिए करीब सवा लाख लोग पहुंचेंगे, जहां मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। अगर सुरक्षा के इंतज़ाम को देखें, तो करीब 5000 से अधिक पुलिसकर्मी स्टेडियम की सुरक्षा में होंगे। इनमें आईजीपी लेवल तक के अधिकारी शामिल हैं। आईपीएल फाइनल के लिए सुरक्षा व्यवस्था में 5 आईजीपी, 40 एसपी, 84 एसीपी, 3 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 28 एसआरपी टीम होंगी. इनके अलावा 222 पुलिस इंस्पेक्टर, 686 पीएसआई, 824 महिला पुलिस, 3346 कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : विजेता-उपविजेता टीमों पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने करोड़

ये खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है। साथ ही यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम में हैं। मुख्य कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में गुजरात टाइन्स की टीम में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। फिट होकर फॉर्म में लौटे हार्दिक ने बतौर कप्तान एवं बल्लेबाज अपना लोहा मनवाया है। साथ ही डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने भी फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया है। इसके अलावा राशिद खान, ऋद्धिमान साहा जैसे प्लेयर्स भी गुजरात की टीम में मौजूद हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय।

फैंटेसी XI: ऋद्धिमान साहा, जोस बटलर, संजू सैमसन (उप-कप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, शिमरॉन हेटमायर, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें : IPL के फाइनल में कौन दिखाएगा दम? ये 5 खिलाड़ी कभी भी पलट सकते हैं मैच