मुरादाबाद : रन फॉर शक्ति मैराथन में महिलाओं ने दिखाया उत्साह

मुरादाबाद : रन फॉर शक्ति मैराथन में महिलाओं ने दिखाया उत्साह

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के तत्वावधान में शनिवार रात दस बजे महिला सशक्तिकरण के लिए रन फॉर शक्ति के नाम से मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें करीब पांच सौ से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। मैराथन में महानगर की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। रास्ते में व्यापारियों ने फूल बरसाकर मैराथन में भाग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के तत्वावधान में शनिवार रात दस बजे महिला सशक्तिकरण के लिए रन फॉर शक्ति के नाम से मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें करीब पांच सौ से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। मैराथन में महानगर की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं। रास्ते में व्यापारियों ने फूल बरसाकर मैराथन में भाग लेने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

ठीक दस बजे जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और मेयर विनोद अग्रवाल ने इंपीरियल तिराहे से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन इंपीरियल तिराहे से शुरू होकर बुध बाजार, टाउनहाल, थाना कोतवाली, नीम की प्याऊ, गुरहट्टी चौराहा, जैन मंदिर होते हुए मैथोडिस्ट स्कूल पीलीकोठी पर संपन्न हुई। इस दौरान रास्ते में व्यापारियों ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाओं को बोतलबंद पानी और जूस भेंट किया। इसके साथ ही फूलों की वर्षा करके उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। प्रतियोगिता में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। रन फॉर शक्ति मैराथन में मंजू चौधरी प्रथम, पिंकी चौधरी द्वितीय और पुष्पा चाहर चतुर्थ स्थान पर रहीं। अंजू, मंजू, सोनिया, माही, प्रिया और स्वाति भी दौड़ में आगे रहीं। समापन के बाद मैराथन की विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जगह-जगह फूल बरसा कर किया स्वागत, पानी और जूस बांटा
मैराथन के दौरान व्यापारियों ने भी महिलाओं का खूब उत्साहवर्धन किया। इंपीरियल तिराहे से पीलीकोठी के बीच कई स्थानों पर व्यापारियों ने धावकों का पुष्प वर्षा और तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया। कई लोगों ने पानी की बोतल, फ्रूटी, जूस आदि की वितरित किए। पूरे रास्ते पर सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर ताली बजाते हुए उत्साहवर्धन करते रहे।

कई गणमान्य महिलाएं रहीं मौजूद
महिलाओं को समर्पित रन फॉर शक्ति दौड़ के दौरान महानगर की गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं। राज्य अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री साध्वी गीता प्रधान, सेव गर्ल्स ट्रस्ट की प्रेसिडेंट प्रिया अग्रवाल, आरएसडी की डॉ. जी कुमार, भारत स्काउट गाइड की डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर डॉ. मधुबाला त्यागी, नीलम जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। इनके अलावा महिला अधिकारियों में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य, सीओ कांठ सलोनी अग्रवाल, सीओ ठाकुरद्वारा प्रभा सिंह, सीओ अपेक्षा निंबाडिया समेत कई महिला इंस्पेक्टर और एसआई भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वास्थ्य योजनाओं की लचर प्रगति से छूट रहा पसीना