बरेली: मैक्सिको में नाम रोशन करेगी बरेली मंडल की मानसी
बरेली, अमृत विचार। मैक्सिको में आयोजित होने वाली विश्व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बदायूं की मानसी चामुंडा का चयन हुआ है। मानसी मैक्सिको में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बरेली मंडल की पहली युवा वेटलिफ्टर है। मानसी बरेली स्पोटर्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रही है। कोच रोहित कुमार के अनुसार वह 8 जून को मैक्सिको के …
बरेली, अमृत विचार। मैक्सिको में आयोजित होने वाली विश्व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बदायूं की मानसी चामुंडा का चयन हुआ है। मानसी मैक्सिको में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बरेली मंडल की पहली युवा वेटलिफ्टर है। मानसी बरेली स्पोटर्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग का प्रशिक्षण ले रही है। कोच रोहित कुमार के अनुसार वह 8 जून को मैक्सिको के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मानसी 40 किलो वजन कैटेगरी में खेल रही है। प्रशिक्षण के दौरान करीब 125 किलो वजन को उठाती है। मानसी ने बताया कि विश्व यूथ वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला को बंधक बनाकर बेटी का अपहरण