सितारगंज: एडीएम के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले 22 कर्मचारी, वेतन रोका

सितारगंज, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 52 में से 22 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडीएम ने पीएमएस को एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। शनिवार को औचक निरीक्षण पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी …
सितारगंज, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 52 में से 22 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडीएम ने पीएमएस को एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।
शनिवार को औचक निरीक्षण पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने अस्पताल में कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। अस्पताल परिसर में गंदगी पर मौके पर मौजूद सफाई कर्मी को फटकार लगायी। उन्होंने पर्ची कांउटर पर भी अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायत को गम्भीरता से लिया। पीएमएस डॉ. राजेश आर्या, चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा पाण्डे, चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कौर के कक्षों में मरीजों से वार्ता की।
उन्होंने बाहर से दवा नहीं लिखने की सख्त हिदायत दी। एडीएम ने मरीजों से वार्ता की। एडीएम ने स्टॉक रजिस्टर भी जांचा। अस्पताल में समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं पहुंचने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने रिकार्ड कब्जे में लेते हुए तहसीलदार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इधर सीएचसी में तैनात एक लिपिक की शिकायत एडीएम से की गयी। आरोप लगाया कि वर्षों से फाइलें लटकी हुई हैं। लिपिक प्रकरण पर एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र ने तहसीलदार से जांच रिपोर्ट तलब की है।