कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई ने कही ये बात

कर्नाटक। कर्नाटक में हिजाब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला देने के बाद भी मुस्लिम छात्राएं इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। शनिवार को मंगलुरु यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची। लेकिन जब उन्हें कक्षा में घुसने के लिए हिजाब उतारने को …
कर्नाटक। कर्नाटक में हिजाब विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला देने के बाद भी मुस्लिम छात्राएं इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। शनिवार को मंगलुरु यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची। लेकिन जब उन्हें कक्षा में घुसने के लिए हिजाब उतारने को कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद वो वापस लौट गईं। दरअसल, गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल और कॉलेज फिर से शुरू हो गए हैं। वहीं एक स्कूल में छात्रों ने कक्षाओं में हिजाब पहनने के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। अब इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का भी बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उठाने की कोई जरूरत नहीं है। कोर्ट ने पहले ही अपना फैसला दे दिया है। हर कोई इसका पालन कर रहा है। 99.99 प्रतिशत ने इसका पालन किया है। कोर्ट जो भी निर्णय लेता है, उसका पालन करना होता है। छात्रों को हिजाब के इस मुद्दे को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना करने पर इंडिगो पर लगा 5 लाख का जुर्माना