अलीगढ़: रघुराज सिंह ने ली चुटकी, कहा- ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश हैं यूपी के पप्पू

अलीगढ़। जिले में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी। कहा था कि वह लोगों से मिले और जनता के बीच जाएं। आपको बतादें कि राजभर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए यूपी के योगी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज …
अलीगढ़। जिले में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को नसीहत दी। कहा था कि वह लोगों से मिले और जनता के बीच जाएं।
आपको बतादें कि राजभर के इस बयान पर चुटकी लेते हुए यूपी के योगी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा- जैसे राहुल गांधी देश के पप्पू हैं, वैसे ही ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव दोनों यूपी के पप्पू हैं। बात को आगे बढ़ाते हुए रघुराज सिंह ने कहा – यह दोनों पप्पू आपस में एक दूसरे के विषय में कुछ न कुछ कहते हैं।
उनका कोई उद्देश्य नहीं होता है। जो अपने घर से ही टोंटी ले जाए तो वह क्या व्यवस्था बना सकते हैं। अखिलेश यादव तो मुलायम सिंह जी के बेटे हैं, वो तो सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और वो मेहनत नहीं कर सकते। अखिलेश का भविष्य दिख गया है कि वह अगली बार विपक्ष में भी नहीं रहेंगे।
पढ़ें-गरीबों को राशन से वंचित करना चाहती है भाजपा सरकार: समाजवादी पार्टी