बरेली: यातायात पुलिस में 5 साल से अधिक समय बिताने वाले जोन से हटेंगे

अमृत विचार, बरेली। ट्रैफिक पुलिस में पांच साल से अधिक समय बिताने वाले सिपाही समेत टीआई को हटाया जाएगा। एडीजी ने जोन से ऐसे ट्रैफिक पुलिस वालों की सूची मांगी है। एडीजी राजकुमार ने बुधवार को बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी के लिए 5 साल के लिए ट्रैफिक पुलिस में भेजा जाता है। यह समय …
अमृत विचार, बरेली। ट्रैफिक पुलिस में पांच साल से अधिक समय बिताने वाले सिपाही समेत टीआई को हटाया जाएगा। एडीजी ने जोन से ऐसे ट्रैफिक पुलिस वालों की सूची मांगी है। एडीजी राजकुमार ने बुधवार को बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी के लिए 5 साल के लिए ट्रैफिक पुलिस में भेजा जाता है।
यह समय पूरा होने के बाद उसे सिविल पुलिस में आना होता है, लेकिन उन्हें पता चला है कि बरेली जिले में ऐसे 15 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो 5 साल बीत जाने के बाद भी विभाग में तैनात हैं। इसकी जानकारी होने के बाद एडीजी राजकुमार ने बदायूं, पीलीभीत, शाजहांपुर, रामपुर, संभल, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात ऐसे लोगों को सूची तलब की है।
राजकुमार, एडीजी-
ट्रैफिक पुलिस में कई सिपाही व टीआई 5 साल से अधिक समय से तैनात हैं। जोन में ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही इन्हें सिविल पुलिस में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी में मरीजों की लगी लंबी कतारें