अयोध्या: बिजली कटौती से जनता हलकान, शिकायत पर विद्युत कर्मचारियों का ढुलमुल रवैया

अयोध्या। सोमवार को दोपहर से बाधित हुई बिजली सप्लाई बुधवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई। हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन के हरिनाथपुर फीडर के आधे हिस्से में तो 36 घंटे बाद सप्लाई बहाल कर दी गई, लेकिन फीडर का आधा हिस्सा अभी भी अंधेरे में है। हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन का हाल इतना खराब है …
अयोध्या। सोमवार को दोपहर से बाधित हुई बिजली सप्लाई बुधवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई। हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन के हरिनाथपुर फीडर के आधे हिस्से में तो 36 घंटे बाद सप्लाई बहाल कर दी गई, लेकिन फीडर का आधा हिस्सा अभी भी अंधेरे में है। हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन का हाल इतना खराब है कि यहां पर बिजली सप्लाई का कोई समय नहीं है।
पूछने पर अवर अभियंता रवि सिंह हर बार यही बताते हैं कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। फाल्ट ठीक हो जाने के बाद आपूर्ति बहाल हो जायेगी। इस सब स्टेशन पर वर्तमान समय में चार फीडर हैं, जिनमें कोंछा, हरिनाथपुर, मोतीगंज और इण्डोडच। हरिनाथपुर की स्थिति काफी दयनीय है। यहां प्रत्येक तीसरे चौथे दिन बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। इस बार हरिनाथपुर फीडर की सप्लाई सोमवार की दोपहर से बाधित है।
ग्राम डीहपूरेबीरबल निवासी पवन तिवारी ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह लाइन हमेशा खराब ही रहती है। ग्राम घुरेहटा निवासी उमेश कुमार ने कहा कि तीन दिनों से बिजली सप्लाई नहीं मिल पायी है। मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। इन्वर्टर जवाब दे गया है।
पलिया निवासी मनीराम का कहना है कि हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से किसानों को सप्लाई नहीं मिल पाती है। महंगा डीजल खरीद कर इंजन से सिंचाई कर रहे हैं। हैरिंग्टनगंज के जेई रवि सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य चल रहा है। ठीक होने पर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
पढ़ें-बहराइच: बिजली सप्लाई शुरू करते ही करंट की चपेट में आया युवक, कराया गया भर्ती