हल्द्वानी: कागजों में भवन निकला ठीक लेकिन मांग नई बनाने की

हल्द्वानी: कागजों में भवन निकला ठीक लेकिन मांग नई बनाने की

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्ल्ड बैंक की ओर से डहरिया स्थित आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर वर्ल्ड बैंक की ओर से भवन बनाने को लेकर लोनिवि से पुराने भवन का सर्वे करने को कहा गया। सर्वे के दौरान भवन की स्थिति ठीक पाई गई लेकिन फंडिंग के लालच में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्ल्ड बैंक की ओर से डहरिया स्थित आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर वर्ल्ड बैंक की ओर से भवन बनाने को लेकर लोनिवि से पुराने भवन का सर्वे करने को कहा गया। सर्वे के दौरान भवन की स्थिति ठीक पाई गई लेकिन फंडिंग के लालच में आईटीआई की आरे से कागजों को नए भवन की मांग की गई। जिसको लेकर अधिकारियों ने सर्वे के लिए पहुंची टीम से मानकों के विरुद्ध काम करने को कह दिया।

बता दें कि आईटीआई का निदेशालय का निर्माण 1963 में हुआ था। भवन के जर्जर हालत होने की बात कहते हुए प्रशासन से नए भवन निर्माण की मांग की गई। जिसको लेकर वर्ल्ड बैंक की ओर से पांच करोड़ का बजट दिया गया। पहले किस्त में निदेशालय को एक करोड़ की धनराशि जारी हुई।

लेकिन कुछ दिन पहले जब लोनिवि की टीम आईटीआई निदेशालय का सर्वे करने पहुंची तो भवन की स्थिति ठीक पाई गई। ऐसे में निदेशालय के निदेशक की ओर से कागजों में भवन के जर्जर होने की मांग की गई। इसको लेकर बीते दिन वर्ल्ड बैंक की ओर से भी एक सर्वे किया गया है। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे में भवन को निर्माण की जरूरत नहीं है।

भवन का निर्माण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। इसको लेकर पहली किस्त भी मिल गई है। यह सर्वे काम केवल एक प्रक्रिया है।

– आरएस मर्तोलिया, उप निदेशक आईटीआई निदेशालय

ताजा समाचार

संभल : भाजपा नेता की हत्या में ब्लाक प्रमुख व कासगंज के चेयरमैन पति सहित 6 गिरफ्तार
शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड