कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग …

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग 50 यात्री थे, जो राजकोट से कानपुर की ओर जा रही थी। सागर ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेंद्र, नारायण, जितेंद्र सिंह और जीतू के रूप में हुई है।

सिमलिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नेत्र पाल सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चालक ने जब तंबाकू थूकने के लिए अपनी गर्दन खिड़की से बाहर निकाली तो वह बस से नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से चालक फरार है। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त, रिश्वत मांगने के लगे हैं आरोप

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री