बरेली: रेलवे कॉलोनी से चोरी कर तस्करों ने काट दिया गोवंश

अमृत विचार, बरेली। रेलवे कॉलोनी से ही गोवंश चोरी करके तस्करों ने उन्हें डीआरएम ऑफिस के पीछे ले जाकर खंडहर में काट दिया। 6-7 दिन बाद जब अवशेषों से बदबू आना शुरू हुई तो मौके पर लोग पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। भुता के रहने वाले हिमांशु पटेल राष्ट्रीय योगी सेना के …
अमृत विचार, बरेली। रेलवे कॉलोनी से ही गोवंश चोरी करके तस्करों ने उन्हें डीआरएम ऑफिस के पीछे ले जाकर खंडहर में काट दिया। 6-7 दिन बाद जब अवशेषों से बदबू आना शुरू हुई तो मौके पर लोग पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस से की गई। भुता के रहने वाले हिमांशु पटेल राष्ट्रीय योगी सेना के गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला मंत्री है। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली डीआरएम ऑफिस के पीछे बने खंडहर में गोवंश के अवशेष पड़े है। इस पर पर अपने साथी अरविंद कुमार और कपिल पटेल के साथ मौके पर पहंचे। वहां जाकर पता चला की सुबह अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और अवशेषों को दफना दिया।
मौके पर पहुंचे रेलवे कॉलोनी के रहने वाले देवेश कुमार ने बताया 7 दिन पहले उनकी एक गोवंश चोरी हो गई थी, उसी दिन वहीं के रहने वाले राम सिंह की भी दो गोवंश चोरी हो गई थी। उक्त गोवंश को चोरी करने वाले तस्करों ने यहीं पर लाकर काटा है। इसके अलावा वहां पर बाहर से भी गोवंश को लाकर काटा गया है। हिमांशु ने एसपी सिटी रवींद्र कुमार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फिर वह लोग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत कर आरोपियों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
ये भी पढ़ें- बरेली: तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली सप्लाई ठप