बरेली: प्रेमनगर पुलिस ने पकड़े मोबाइल और बाइक चोर

बरेली: प्रेमनगर पुलिस ने पकड़े मोबाइल और बाइक चोर

अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन मोबाइल चोर और दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और चार मोबाइल मिले हैं। प्रेमनगर पुलिस सोमवार की सुबह डेलापीर के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच उन्हें सामने से आते हुए तीन लोग दिखाई दिए। …

अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन मोबाइल चोर और दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और चार मोबाइल मिले हैं। प्रेमनगर पुलिस सोमवार की सुबह डेलापीर के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच उन्हें सामने से आते हुए तीन लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए आवाज लगाई तो आरोपी भागने लगे।

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में शुभम पुत्र सुरेश निवासी संजय नगर, देवराज उर्फ़ देवा निवासी कबाड़ी वाली गली संजय नगर और राजेश पुत्र वासुदेव निवासी दुर्गानगर है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी के 4 मोबाइल मिले हैं। वहीं सोमवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान अशरफ का छावनी स्थित रामलीला ग्राउंड के पास से पुलिस ने नवाबगंज निवासी केशव गंगवार और अहमदाबाद चौराहा निवासी विकास गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

चोरी की बाइक का लगाया था फर्जी नंबर
पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब वाहन के नंबर को चेक किया तो उसका नंबर और चेसिस नंबर अलग-अलग निकला। चोरों ने बाइक की नंबर प्लेट पर नया नंबर लगा दिया था और उसे चला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल और बाइक चोरों को पकड़ा है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब सभी बैंकों में बिना एटीएम कार्ड के निकलेगा पैसा

ताजा समाचार