लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करें पुलिस : एडीजी

बिजनौर, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर के परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार को परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करते हुए टोलीवार ड्रिल व टर्न ऑउट सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शुक्रवार को एडीजी राजकुमार के जनपद बिजनौर पहुंचने पर रिजर्व पुलिस …
बिजनौर, अमृत विचार। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर के परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार को परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करते हुए टोलीवार ड्रिल व टर्न ऑउट सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुक्रवार को एडीजी राजकुमार के जनपद बिजनौर पहुंचने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के टर्न आउट, ड्रिल आदि का निरीक्षण किया गया तथा जवानों को चुस्त दुरस्त व शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड/शस्त्रागार, पुलिस स्टोर, सीपीसी कैन्टीन, पुलिस चिकित्सालय, परिवहन शाखा, पुलिस लाइन्स आवासीय परिसर, डायल-112, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन), प्रतिसार निरीक्षक आदि अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
एडीजी ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गयी तथा उनसे क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी। उसके उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन्स में चांदपुर सर्किल के ग्राम प्रहरियों को जर्सी, साफा, जीन कोट, बेल्ट, जूता, धोती (कुल 06) सामानों को वितरण किया गया तथा ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की मजबूत कड़ी हैं। एडीजी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार कक्ष में यातायात में तैनात पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की तथा सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराने व जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एडीजी ने बैराज रोड स्थित फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टोर रूम का भी निरीक्षण कर रजिस्टर से सामानों का मिलान किया। मंडावर रोड़ स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने न्यू रिजर्व पुलिस लाइन्स में वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।
पुलिस पेंशनर्स से बात कर समस्याओं का जाना, दिया आश्वासन
बाद में पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रचलित अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जाना। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर पुलिस विभाग में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें:- बरेली: श्रीरामायण मंदिर में शुरू हुआ धर्मार्थ चिकित्सालय