बाराबंकी: आजम खान की रिहाई से सपा में जश्न का माहौल, बांटी गई मिठाई
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री एवं रामपुर विधायक आजम खान की रिहाई से बाराबंकी में जश्न का माहौल है। जिले के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का इजहार किया है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नेता चौधरी सरताज की अगुवाई में पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई के अध्यक्षता में एक हुई बैठक में एक …
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री एवं रामपुर विधायक आजम खान की रिहाई से बाराबंकी में जश्न का माहौल है। जिले के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का इजहार किया है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नेता चौधरी सरताज की अगुवाई में पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई के अध्यक्षता में एक हुई बैठक में एक स्वर में न्यायालय के निर्णय की प्रशंसा की गई।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता चौधरी सरताज द्वारा मिठाई बांटी गई। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।चौधरी सरताज ने कहा की बहुत दिनों बाद कोई खुशी की खबर मिली है। देश व प्रदेश की जनता का सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास बढ़ा है। एक न्यायालय ही बचा है जिससे जनता को न्याय की उम्मीद रह गई है।
बैठक में उपस्थित सपा कार्य कर्ताओं द्वारा आजम खान के स्वस्थ रहने की दुआ भी की गई। इस मौके पर सरताज चौधरी उपाध्यक्षअल्पसंख्यक सभा फरीद महफूज किदवई पूर्व मंत्री व विधायक रामनगर, रेनू वर्मा प्रमुख सिरौली, हारून राईन डीडीसी, विजय यादव डीडीसी, हाजी दरगापुर प्रधान, जुल्फी मियां प्रधान हजरतपुर व अमित सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-जेल से रिहाई के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, हुआ स्वागत